Yash Saini Wins Gold Medal at Gurugram Karate Competition यश सैनी अटाली ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYash Saini Wins Gold Medal at Gurugram Karate Competition

यश सैनी अटाली ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

बल्लभगढ़ के यश सैनी अटाली ने गुरुग्राम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में अंडर 14 में गोल्ड मेडल जीता। यश, नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 7वीं कक्षा का छात्र है और आरटूएफ मॉर्शल आर्ट एकेडमी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 20 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
यश सैनी अटाली ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

बल्लभगढ़। शितो रयु कराटे ऑफ इंडिया के सौजन्य से गुरुग्राम में आयोजित की गई कराटे प्रतियोगिता में यश सैनी अटाली ने अंडर 14 में गोल्ड मेडल हासिल किया। गौरतलब है कि यश सैनी अटाली नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर में 7वीं कक्षा का छात्र है जो कि पिछले एक वर्ष से आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ़ में मॉर्शल ऑर्ट का प्रशिक्षण ले रहा है। नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल संगीता ने यश सैनी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। यश सैनी का आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ़ पहुंचने पर मिठाई खिलाकर व फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया गया।

आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी के सचिव दिवाकर सैनी ने बताया कि गुरुग्राम में आयोजित किए गए एसकेएसआई कप 2025 ओपन प्रतियोगिता में 350 खिलाडयि़ों ने भाग लिया। जिसमें आरटूएफ के खिलाडयि़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोच वंश सैनी ने बताया कि आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ़ की तरफ से इस प्रतियोगिता में 13 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें 8 खिलाडियों ने गोल्ड मेडल,1 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल हासिल किए। जबकि 2 खिलाड़ियों ने सुपर बेल्ट पर कब्जा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।