Youth Attacks Police During Shop Dispute in Faridabad Three Injured झगड़ा रोकने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYouth Attacks Police During Shop Dispute in Faridabad Three Injured

झगड़ा रोकने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट

फरीदाबाद के सेक्टर-16 में मंगलवार शाम एक दुकान के बाहर झगड़े को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। इस मारपीट में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 17 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
झगड़ा रोकने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 में मंगलवार शाम एक दुकान के बाहर हो रहे झगड़े को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। मारपीट में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है। सेक्टर-17 थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार ईएसआई बलवान सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक 12 घंटे की उनकी ड्यूटी ईआरवी पर थी। इस दौरान डायल-112 पर किसी ने कॉल करके सूचना दी कि सेक्टर-16 स्थित एक दुकान के बाहर कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं और दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पीड़ित ईएसआई के अनुसार सूचना मिलते ही एसपीओ अरूण, चालक ईएचसी नवीन के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं। इसपर एसपीओ अरुण मौका स्थल की वीडियो-फोटो बनाने लगा। यह देखकर आरोपी भागने लगे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने भाग रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उनमें से एक युवक ने मारपीट शुरू कर दी। उसने चालक ईएचसी नवीन का गला दबा दिया। साथ ही एसपीओ और उनके साथ मारपीट की और फरार हो गया। आरोपी की पहचान गांव फरीदपुर निवासी निशांत के रूप में हुई है। सेक्टर-17 थाना की पु लिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।