Auto Accident in Ankur Vihar Injuries Reported After Collision with Eco Car कार की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो घायल, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsAuto Accident in Ankur Vihar Injuries Reported After Collision with Eco Car

कार की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो घायल

लोनी के अंकुर विहार क्षेत्र में पुश्ता रोड पर सुबह चार बजे एक इको कार ने ऑटो को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक और एक सवारी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 22 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो घायल

लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार क्षेत्र में गढ़ी कटैया गांव के पास पुश्ता रोड पर मंगलवार सुबह चार बजे सामने से आ रही इको कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक समेत एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। निशांत विहार कालोनी निवासी मुरारी लाल ने बताया कि बेटा विवेक ऑटो चलाता है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे वह ऑटो चलाने गया था, उसके साथ एक सवारी आफरीदी निवासी खुशहाल पार्क बैठा था। जब ऑटो गढ़ी कटैया गांव के सामने पुश्ता रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे इको कार चालक धर्मवीर निवासी बागपत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे बेटा और सवारी घायल हो गए। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं आई हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।