कार की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो घायल
लोनी के अंकुर विहार क्षेत्र में पुश्ता रोड पर सुबह चार बजे एक इको कार ने ऑटो को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक और एक सवारी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया...

लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार क्षेत्र में गढ़ी कटैया गांव के पास पुश्ता रोड पर मंगलवार सुबह चार बजे सामने से आ रही इको कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक समेत एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। निशांत विहार कालोनी निवासी मुरारी लाल ने बताया कि बेटा विवेक ऑटो चलाता है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे वह ऑटो चलाने गया था, उसके साथ एक सवारी आफरीदी निवासी खुशहाल पार्क बैठा था। जब ऑटो गढ़ी कटैया गांव के सामने पुश्ता रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे इको कार चालक धर्मवीर निवासी बागपत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे बेटा और सवारी घायल हो गए। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं आई हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।