Battery Theft from Cars of UP Police Personnel and Others in Shalimar Garden यूपी पुलिस के दीवान समेत तीन लोगों की कार से बैटरी चोरी , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBattery Theft from Cars of UP Police Personnel and Others in Shalimar Garden

यूपी पुलिस के दीवान समेत तीन लोगों की कार से बैटरी चोरी

शालीमार गार्डन में चोरों ने तीन कारों से बैटरी चुरा ली, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान की कार भी शामिल थी। घटना के समय दो बाइक सवार चोरों को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। एक पीड़ित, विशाल पांडेय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 28 March 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस के दीवान समेत तीन लोगों की कार से बैटरी चोरी

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में चोरों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान समेत तीन लोगों की कार को निशाना बनाते हुए बोनट खोलकर तीनों कार से बैटरी चोरी कर ली। सुबह होने पर चोरी की घटना का पता चला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर बाइक सवार दो चोर घटना को अंजाम देते दिखाई दिये। एक पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन एक में रहने वाले विशाल पांडेय ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विशाल पांडेय ने बताया कि वह कैब चलाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति 22 मार्च की रात भी उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। सुबह जब वह काम पर जाने को निकले तो कार स्टार्ट ही नहीं हुर्ह। बोनट खोलकर देखा तो कार की बैटरी गायब मिली। इसी दौरान उनके पास में रहने वाले रजनीश व उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान योगेंद्र की कार से भी बैटरी चोरी होने का पता चला। एक साथ तीन कारों की बैटरी चोरी होने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो उसमें बाइक सवार दो चोर रात लगभग तीन बजे चोरी को अंजाम देते हुए दिखाई दिये। चोरी की सूचना डायल-112 पर दी गई। दिन निकलते ही चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। विशाल पांडेय ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैटरी चोरी करने वालों की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।