साइबर ठगों ने महिला के खाते से 45 हजार ठगे
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने एक महिला से 45 हजार रुपये ठग लिए। महिला को निवेश का झांसा देकर 11 खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए। जब महिला को मुनाफा नहीं मिला, तो उसने ठगों से संपर्क किया, तब उसे ठगी का...

गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक महिला को मुनाफे का झांसा देकर 45 हजार रुपये की ठगी कर ली। ये रकम 11 खातों में ट्रांसफर हुई। घटना 30 अप्रैल की है। इस मामले में महिला ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, सद्दीकनगर की रहने वाली टिशू त्यागी ने शिकायत दी है कि 30 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कमाई करने की जानकारी दी। उसने बताया कि रकम लगाने पर अतिरिक्त मुनाफा मिलेगा। पीड़िता आरोपी के झांसे में आ गई और उन्होंने 11 खातों में 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
मुनाफा नहीं मिलने पर जब फोन किया तो ठगों ने और रकम लगाने को कहा। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 30 हजार रुपये जिन खातों में गए है, उन्हें फ्रीज कराया गया है। अन्य खातों का पता किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।