बार एसोसिएशन ने स्कूल को लिखा पत्र
गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य को पत्र लिखा है, जिसमें स्कूल में फीस विवाद और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार के आरोपों का जिक्र है। अभिभावकों ने शिकायत की है कि...

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल में फीस विवाद के मामले में बुधवार को बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने स्कूल की प्रधानाचार्य को पत्र लिखा है। अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चों को फीस के लिए लैब में बैठाने की जानकारी मिली थी। बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का भी संज्ञान मिला था। इसको लेकर पत्र लिखा गया है। बच्चों के लिए एसोसिएशन सभी जरूरी कदम उठाएगी। एसोसिएशन स्कूल की जायज मांगों के भी साथ है। वहीं अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जांच को भेजी गए सदस्य ने उनसे बात नहीं की। स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्चों के साथ कोई अमानवीय व्यवहार नहीं किया गया। डीएफआरसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि स्कूल ने फीस नहीं बढ़ाई। स्कूल लगातार अभिभावकों से फीस के मुद्दे पर बातचीत करने का प्रयास कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।