Fraudster Impersonates Army Officer to Scam Doctor of 1 3 Lakh in Indirapuram सेना का अधिकारी बताकर महिला चिकित्सक से 1.30 लाख ठगे , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraudster Impersonates Army Officer to Scam Doctor of 1 3 Lakh in Indirapuram

सेना का अधिकारी बताकर महिला चिकित्सक से 1.30 लाख ठगे

इंदिरापुरम में एक महिला चिकित्सक से जालसाज ने 1.30 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज ने खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए 90 महिला उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षण का झांसा दिया। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 30 March 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
सेना का अधिकारी बताकर महिला चिकित्सक से 1.30 लाख ठगे

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला चिकित्सक से शातिर ने 1.30 लाख रुपये ठग लिए। सेना का अधिकारी बन जालसाज ने कॉल की और सेना में 90 महिला उम्मीदवारों की भर्ती से पहले उनके चिकित्सीय परीक्षण कराने का झांसा दिया। भुगतान के नाम पर उनसे 1.30 लाख रुपये ठग लिए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। इंदिरापुरम निवासी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रगति अग्रवाल का क्लीनिक मयूर विहार, दिल्ली में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच मार्च को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। कॉलर ने खुद को सेना का अधिकारी बता भर्ती हो रहीं 90 महिला उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कराने की बात कही। उन्होंने हामी भरी तो एडवांस में ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दे उन्हें वीडियो कॉल करने को कहा। अपने क्रेडिट कार्ड को उनके पेटीएम खाते से लिंक कराया और 10 रुपये की ट्रांजेक्शन कराई। यह रकम उसने लौटा दी। बाद में 65 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कराई। कहा कि इस रकम के साथ ही वह जांच के रुपये भी लौटा देगा। इनकार करने पर कहा कि वह सेना पर शक कर रही हैं। उन्होंने ट्रांजेक्शन की, जिसके बाद पैसे नहीं लौटाए। झांसा देकर जालसाज ने 65 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन दोबारा करा ली। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। नंबर के आधार पर ठग को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।