GDA Initiates Tender for Boundary Wall Construction Around Pond in Madhuban Bapudham बरसात के पहले तालाब की बाउंड्रीवाल बनाएगा जीडीए, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Initiates Tender for Boundary Wall Construction Around Pond in Madhuban Bapudham

बरसात के पहले तालाब की बाउंड्रीवाल बनाएगा जीडीए

-मधुबन बापूधाम ई ब्लाक में मौजूद है तालाब गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम ई

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 22 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
बरसात के पहले तालाब की बाउंड्रीवाल बनाएगा जीडीए

-मधुबन बापूधाम ई ब्लाक में मौजूद है तालाब गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम ई ब्लाक से सटे तालाब की बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी। इसके लिए जीडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे पूरा करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारी बताते हैं कि इस बाउंड्रीवाल को बरसात से पहले बनाने का लक्ष्य तय किया है।

मधुबन बापूधाम के पॉकेट-ई में दस हजार से अधिक लोग रहते हैं। साथ ही पॉकेट के पास एक तालाब भी है। बरसात के दिनों में इस तालाब का पानी पॉकेट ई में भर जाता है। इस पॉकेट की सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है। पिछले साल बरसात के दौरान यहां रहने वाले लोगों को सड़क पर गंदा पानी भरने से काफी दिक्कत हुई थी। इस समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण तालाब की बाउंड्रीवाल तैयार करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर निकालकर इसकी बाउंड्रीवाल तैयार कराई जाएगी। ताकि क्षेत्र में तालाब का पानी नहीं भर सके। जीडीए सचिव बताते हें कि इस तालाब की बाउंड्रीवाल बरसात से पहले तैयार कराई जाएगी। ताकि लोगों को बरसात के दौरान होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।