विज्ञापन हटवाने के लिए डीएम से शिकायत की
गाजियाबाद के गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी के निवासी गौरव बंसल ने लिफ्टों में सट्टे को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने जिलाधिकारी से विज्ञापन हटाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई...

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी की लिफ्टों के अंदर और बाहर लगे विज्ञापनों के जरिए सट्टे को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने जिलाधिकारी को शिकायत दी है। शिकायती पत्र में विज्ञापन हटवाने और विज्ञापन लगाने वाले तथा लगाने की अनुमति देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गौरव बंसल के मुताबिक, इस संबंध में उन्होंने आरडब्लूए सचिव व विज्ञापन लगाने वाली कंपनी को एक लीगल नोटिस भी भेजा है। आरोप है कि वर्तमान आरडब्लूए ने सोसाइटी में तीन साल तक विज्ञापन चलाने के लिए तीन साल का अनुबंध किया है। अब यह कंपनी मनमाने तरीके से सट्टे को प्रोत्साहित करने वाले विज्ञापन चला रही है। गौरव बंसल ने आरके गर्ग, अश्विनी, किंशुक बंसल, रामसरन जग्गा आदि के साथ मिलकर अब जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक शिकायती पत्र भी एडीएम विवेक मिश्रा को सौंपकर मामले की शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।