टेंपो ने कार में टक्कर मारी, युवक घायल
लोनी में अगरोला गेट के सामने एक छोटा हाथी टेंपो ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार घायल हो गया। टेंपो चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश...

लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अगरोला गेट के सामने छोटा हाथी टेंपो ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सवार घायल हो गया। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन समेत फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है। पंचलोक गांव निवासी अमित त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार दिन पहले रात करीब नौ बजे वह किसी कार्य से लोनी जा रहे थे। जब वह अगरोला गेट के सामने पहुंचे तो तेज गति से आ रहे छोटा हाथी टेंपो ने कार में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गये। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।