India s Scientific Heritage Celebrated Tejasvi Surya Honors Top Research Teams in Ghaziabad महाराष्ट्र की टीम ने एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndia s Scientific Heritage Celebrated Tejasvi Surya Honors Top Research Teams in Ghaziabad

महाराष्ट्र की टीम ने एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता

गाजियाबाद में आयोजित भारत और उसका वैज्ञानिक गौरव कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। महाराष्ट्र की टीम को एक लाख रुपये का प्रथम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 13 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र की टीम ने एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता

गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान में भारत और उसका वैज्ञानिक गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल रहे। कार्यक्रम में गहन शोध करने वाली महाराष्ट्र की टीम को एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया। रामलीला मैदान के जानकी भवन में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी एवं यूथ यूनिटी फाउंडेशन के संस्थापक विनीत वत्स त्यागी द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए ये कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य भारतीय प्राचीन और समृद्ध वैज्ञानिक विरासत को पुन: उजागर करना एवं युवा पीड़ी को इससे जोड़ना था। कार्यक्रम में कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश इत्यादि प्रदेशों के विद्यार्थियों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान, वास्तुकला और राजनीति विज्ञान सहित विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में भारत के योगदान पर गहन शोध कर अपनी प्रविष्टियां तीन अप्रैल तक प्रस्तुत की थीं, जिसको आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर 30 टीमों को गाजियाबाद आकर अपनी-अपनी शोध प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया था। चयनित 30 टीमों ने प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपना शोध लाइव प्रस्तुत किया, जिसमे एक लाख का प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र के सौरभ मोरे और सौरभ पाटिल को मिला। 51,000 का द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र के सिद्धि अविनाश देशमुख, श्रीधर राजशेखर और सिद्धांत संजय देशपांडे को दिया। 31,000 का तृतीय पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुदित वशिष्ठ, सान्या वत्स को मिला। चौथे से दसवें स्थान पर आने वाली प्रतिभागी टीम को दस हजार रुपये नकद पुरस्कार मिला। 11वें से 20वें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।