एसटीपी में कूड़ा डालने का मामला एनजीटी पहुंचा
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम एसटीपी परिसर में कूड़ा डालने का मामला एनजीटी पहुंचा। मधुबन बापूधाम वेलफेयर एसोसिएशन ने याचिका दायर कर कूड़ा हटाने की मांग की। तीन साल से डंप किए गए कूड़े के कारण बदबू और...

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम के एसटीपी परिसर में कूड़ा डालने का मामला अब एनजीटी पहुंच गया है। इस मामले में मधुबन बापूधाम वेलफेयर एसोसिएशन ने एनजीटी में याचिका दायर की है। ताकि यहां से कूड़ा हटवाया जा सके। मधुबन बापूधाम वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव लीलाधर मिश्रा बताते हैं कि मधुबन बापूधाम योजना के डी ब्लॉक में मधुबन बापूधाम थाने के पीछे एसटीपी है। इस एसटीपी परिसर में नगर निगम ने कांवड़ यात्रा के दौरान शहर का कूड़ा डंप किया था। आरोप है कि रोजाना 50 से अधिक डंपर यहां कूड़ा डालते थे। इस कारण एसटीपी में कूड़े का पहाड़ बन गया। यह कूड़ा करीब तीन साल से यहां डंप किया जाता है, लेकिन उठाया नहीं जाता है। इस कारण अब एसोसिएशन ने एनजीटी में याचिका डाली है। ताकि यहां का कूड़ा उठाया जा सके और यहां रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। क्योंकि इस कूड़े के कारण क्षेत्र में काफी बदबू रहती है। वहीं, इस मामले में जीडीए ने कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम को पत्र भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।