National Trade Union Protests in Ghaziabad Calls for Nationwide Strike on July 9 श्रम आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNational Trade Union Protests in Ghaziabad Calls for Nationwide Strike on July 9

श्रम आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

गाजियाबाद में राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों की मांगें उठाईं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। 20 मई की राष्ट्रीय हड़ताल स्थगित कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 20 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
श्रम आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

गाजियाबाद। देश की वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन मंगलवार को गाजियाबाद के उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों की मांगें उठाई। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप श्रम आयुक्त को सौंपा। अब नौ जुलाई को राष्ट्रीय हड़ताल करने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन महासंघों ने 20 मई की घोषित राष्ट्रीय हड़ताल स्थगित कर दी, लेकिन श्रमायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर संगठनों की ओर से संयुक्त प्रदर्शन रहा। इस दौरान मजदूरों की मांगों का ज्ञापन उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया।

संघ के नेताओं ने कहा कि अब नौ जुलाई को गाजियाबाद में पूर्ण हड़ताल करके चक्का जाम किया जाएगा। अध्यक्षता व संचालन सीटू से श्रीकृष्ण सिंह ने किया। इस दौरान एटक से कॉमरेड सुलेमान, इंटक से रामचंद्र कनौजिया, कुंजलता कौशिक, सीटू से जीएस तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।