सीएनजी पंप के बराबर में स्कूल को मान्यता देने वालों पर कार्रवाई की मांग
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि लोनी में सीएनजी पंप के पास सेंट थॉमस स्कूल चल रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि यह बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा है। गैस लीक...

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने लोनी में सीएनजी पंप के बराबर में संचालित होने वाले निजी स्कूल को नियमों के खिलाफ बताते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गैस लीक होने या आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि लोनी के गांव टीला शाहबाजपुर में सीएनजी पंप के बराबर में सेंट थॉमस स्कूल चल रहा है, जबकि मानकों के हिसाब से सीएनजी स्टेशन और स्कूल एक साथ नहीं हो सकते हैं। जरा भी गैस लीक होने पर आग लगने का बड़ा खतरा है, जो बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। सीएनजी स्टेशन से निकलने वाली गैस भी बच्चों के लिए सही नहीं है। एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर स्कूल को मान्यता दी गई है, क्योंकि सीएनजी पंप पहले से चल रहा है और स्कूल को मान्यता बाद में दी गई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से मुख्यमंत्री को वीडियो भेजकर मामले की जांच कराने और मान्यता देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।