Parents Association Demands Action Against School Operating Near CNG Pump in Ghaziabad सीएनजी पंप के बराबर में स्कूल को मान्यता देने वालों पर कार्रवाई की मांग, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsParents Association Demands Action Against School Operating Near CNG Pump in Ghaziabad

सीएनजी पंप के बराबर में स्कूल को मान्यता देने वालों पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि लोनी में सीएनजी पंप के पास सेंट थॉमस स्कूल चल रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि यह बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा है। गैस लीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
सीएनजी पंप के बराबर में स्कूल को मान्यता देने वालों पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने लोनी में सीएनजी पंप के बराबर में संचालित होने वाले निजी स्कूल को नियमों के खिलाफ बताते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गैस लीक होने या आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि लोनी के गांव टीला शाहबाजपुर में सीएनजी पंप के बराबर में सेंट थॉमस स्कूल चल रहा है, जबकि मानकों के हिसाब से सीएनजी स्टेशन और स्कूल एक साथ नहीं हो सकते हैं। जरा भी गैस लीक होने पर आग लगने का बड़ा खतरा है, जो बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। सीएनजी स्टेशन से निकलने वाली गैस भी बच्चों के लिए सही नहीं है। एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर स्कूल को मान्यता दी गई है, क्योंकि सीएनजी पंप पहले से चल रहा है और स्कूल को मान्यता बाद में दी गई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से मुख्यमंत्री को वीडियो भेजकर मामले की जांच कराने और मान्यता देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।