टहलने निकली महिला समेत दो लोगों से चेन छीनी
गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला समेत दो लोगों से सोने की चेन छीन ली। पीड़ितों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की...

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकली महिला समेत दो लोगों से सोने की चेन छीन ली। पीड़ितों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। अशोक नगर में रहने वाले प्रवीन कुमार का कहना है कि 23 अप्रैल की सुबह करीब पौने छह बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। उनके साथ विमल कुमार और रिचा गुप्ता भी थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे तीनों लोग टहलकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अशोक नगर में मकान नंबर बी-66 के सामने पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके तथा रिचा गुप्ता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. प्रवीन कुमार का कहना है कि उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सिहानी गेट पुलिस ने भी बदमाशों की धरपकड़ के लिए घंटों कांबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के संबंध में प्रवीन कुमार ने सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने हेलमेट लगाए हुए थे। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।