Shop Owner Arrested for Rape under Guise of Marriage in Shalimar Garden शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने के आरोप में तीन बच्चों का पिता गिरफ्तार , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsShop Owner Arrested for Rape under Guise of Marriage in Shalimar Garden

शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने के आरोप में तीन बच्चों का पिता गिरफ्तार

शालीमार गार्डन में एक दुकान के मालिक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी तीन बच्चों का पिता था। पीड़िता ने 20 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने के आरोप में तीन बच्चों का पिता गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में दुकान मालिक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। बाद में पता चला कि आरोपी तीन बच्चों का पिता है। शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने 20 अप्रैल को थाना शालीमार गार्डन में शिकायत दी थी। वह करीब सात साल पहले शालीमार गार्डन निवासी मोसीन की मोबाइल फोन की दुकान पर काम करने आई थीं। इसी दौरान मोसीन ने पीड़िता से नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर संबंध बनाएं। शादी का दबाव देने पर आरोपी ने उन्हें किराए पर एक कमरा दिलवाया, जहां वह भी उनके साथ अक्सर रुकता था। लंबा समय गुजारने के बाद भी आरोपी शादी के सवाल को टालता रहा। दबाव देने पर आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। उनके विरोध करने पर धमकी दी और इसके बाद भी कई बार दुष्कर्म करता रहा। इसी दौरान पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। पीड़िता ने इसको लेकर आरोपों से पूछताछ की तो उसने फिर से धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मोसीन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।