Three Schoolgirls Injured in Hit-and-Run Accident in Loni तीन छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक गंभीर, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThree Schoolgirls Injured in Hit-and-Run Accident in Loni

तीन छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक गंभीर

लोनी के शांति नगर कालोनी में ट्यूशन से लौट रही तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दो अन्य को चोटें आई हैं। चालक घटनास्थल से फरार हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
तीन छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक गंभीर

लोनी। बार्डर थाना क्षेत्र की शांति नगर कालोनी से ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही तीन छात्राओं को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दो अन्य चोटिल हो गई। घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जुटी है। दिल्ली की नाथुपुरा कालोनी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उनकी बेटी हिमानी दिल्ली यमुना विहार स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा है। उन्होंने बताया कि बेटी लोनी की शांति नगर कालोनी में ट्यूशन के लिए जाती है। सोमवार को वह ट्यूशन से अपनी सहेली श्रेया व हर्षिता के साथ घर लौट रही थी। आरोप है कि जब तीनों शांति नगर कालोनी की मुख्य मार्ग पर पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। लोगों ने तीनों छात्राओं को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और परिजन को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बेटी के सिर में गंभीर चोट है साथ ही पैर की हड्डी टूट गई हैं। जबकि दोनों सहेलियां भी चोटिल है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।