Viral Video of Stunt on Delhi-Dehradun Expressway Raises Safety Concerns ऑटो के पीछे खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो वायरल, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsViral Video of Stunt on Delhi-Dehradun Expressway Raises Safety Concerns

ऑटो के पीछे खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो वायरल

लोनी के गढ़ी कटैया गांव में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर एक युवक का ऑटो के पीछे खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में युवक ने दूसरे ऑटो में कूदने की कोशिश की, जिससे अन्य राहगीरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो के पीछे खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो वायरल

लोनी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर लोनी के गढ़ी कटैया गांव के पास चलते ऑटो के पीछे खड़े होकर स्टंट करते हुए युवक का दूसरे चलते ऑटो में जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो ऑटो के पीछे चल रही कार से बनाया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दोपहर करीब दो बजे दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेस वे पर गढ़ी गांव के पास एक युवक द्वारा ऑटो के पीछे खेड़े होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक चलते ऑटो से दूसरे ऑटो में बैठता दिखाई दे रहा है। ऑटो के पीछे चल रहे कार चालक ने वीडियो रिकार्ड करने के बाद वायरल किया है। आरोप है कि ऑटो के पीछे स्टंट करने वाला युवक अपने साथ साथ रोड पर चलने वाले दूसरे राहगीरों की जान जोखिम डाल रहा है। रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट करने के चक्कर में आए दिन हादसे होते रहते है। वीडियो बनाने वाले ने ऑटो के नंबर लिखकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। एसीपी यातायात जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी नहीं होती है। मामला संज्ञान में आया है, ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।