न्यायखंड में सड़क पर जलभराव से परेशानी
इंदिरापुरम के न्यायखंड एक में सुपरटेक सोसाइटी के सामने जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। नाले का पानी भरने से दुर्गंध और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस...

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्यायखंड एक स्थित सुपरटेक सोसाइटी के सामने रोड पर जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। कॉलोनी और सोसाइटी में नाले का पानी भरा होने से बदबू फैल रही है। वहीं कई घरों में दूषित पानी भी पहुंच रहा है। न्यायखंड एक में सीवर और नाला ओवरफ्लो होने के कारण कई दिन से गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। लोगों का कहना है की नगर निगम में निरंतर शिकायत करने के बाद 15 दिन पहले चोक नाले को ठीक करने के लिए सोसाइटी के सामने रोड को एनएच नौ से जोड़ने वाली पुलिया को तोड़ा गया था। इसके लिए नाले को बंद किया गया था। इसका कार्य बीते 10 दिनों से रुका हुआ है। इसीलिए अब समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों को सांस लेने भी समस्या हो रही है। स्थानीय निवासी धर्मेंदर सिंह ने बताया कि कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम में कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क पर पिछले एक महीने से सीवर का पानी भरा हुआ है। नगर निगम की टीम आती है और थोड़ा सा पानी पंप से निकालकर चली जाती है, लेकिन प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। स्थानीय निवासी जगदीश ने बताया कि सोसाइटी में सीवर का पानी भरा होने की वजह से गंदगी और दुर्गंध चारो तरफ फैली हुई है। नगर निगम की अवर अभियंता पूजा सिंह का कहना है कि सोमवार से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक सप्ताह से 10 दिन में पुलिया बनाकर समस्या को दूर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।