Women Protest Over Poor Construction of Road and Culvert in Muradnagar निर्माण के दो माह बाद ही पुलिया टूटने से दिक्कत, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWomen Protest Over Poor Construction of Road and Culvert in Muradnagar

निर्माण के दो माह बाद ही पुलिया टूटने से दिक्कत

मुरादनगर के असालतनगर गांव में दो महीने पहले बनी पुलिया टूट गई। महिलाओं ने घटिया सामग्री के खिलाफ हंगामा किया और चेतावनी दी कि यदि सड़कों और पुलिया को ठीक नहीं किया गया, तो वे धरना देंगी। नगर पालिका के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 16 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
निर्माण के दो माह बाद ही पुलिया टूटने से दिक्कत

मुरादनगर। गांव असालतनगर में दो माह पहले बनाई गई पुलिया टूटने से दिक्कत हो रही। मामले में बुधवार को महिलाओं ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुरादनगर ने दो माह पहले वार्ड नंबर एक में आने वाले गांव असालतनगर में इंटरलॉकिंग सड़क, नाली और पुलिया का निर्माण कराया था। वार्ड में रहने वाले उत्तम त्यागी ने बताया कि जब सड़क निर्माण कार्य हो रहा था तो उस समय ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। साथ ही, अधिकारियों से शिकायत भी की थी। आरोप है कि पालिका के अधिकारियों ने शिकायत को अनदेखा कर दिया। यही कारण है कि निर्माण के दो माह बाद ही सड़क कई जगह से धंस गई है। वहीं, पुलिया टूट गई है। इतना ही नहीं, नाली का प्लास्टर भी गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क धंसने और पुलिया टूटने से नाराज महिलाओं ने हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क और पुलिया ठीक नहीं कराई गई तो पालिका के साथ तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी। यदि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।