डेबिट कार्ड बदलकर अकाउंट से 80 हजार निकाले
गुरुग्राम में एटीएम बूथ पर खड़े दो युवकों ने एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित कन्हैया सिंह ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। कन्हैया ने...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एटीएम बूथ पर खड़े दो युवकों ने एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये निकाले गए। पीडि़त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के मघेपुरा निवासी कन्हैया सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-37 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। 15 फरवरी को वह सेक्टर-10 स्थित एक एटीएम बूथ से पांच हजार रुपये निकालने के लिए गया था। उसके एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड निकालने के बाद भी एक्टिव थी। उसने बताया कि उसके पीछे दो युवक खड़े थे और उनका डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में नहीं चल रहा था। इसी दौरान युवकों ने उसका डेबिट कार्ड बदल लिया। इसे बाद अलग-अलग लोकेशन से 10-10 हजार रुपये करके आठ बारे में 80 हजार रुपये निकाले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।