Clash Between Two Groups in Gurugram Police Station Leads to Arrest of 15 Individuals थाने में झगड़ा करने पर 15 पर कार्रवाई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsClash Between Two Groups in Gurugram Police Station Leads to Arrest of 15 Individuals

थाने में झगड़ा करने पर 15 पर कार्रवाई

गुरुग्राम के फर्रुखनगर थाने में लड़ाई झगड़े के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और दोनों पक्षों से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 16 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
थाने में झगड़ा करने पर 15 पर कार्रवाई

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। फर्रुखनगर थाने में लड़ाई झगड़े को लेकर दो पक्ष पुलिसकर्मियों के सामने ही भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने दोनों पक्षों के झगड़े को शांत करवाया। उसके बाद 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने एक पक्ष से अजय, समय सिंह, विजय, कालू, रणवीर, राहुल, रितेश सभी निवासी गांव धानाबास, गुरुग्राम तथा दूसरे पक्ष से विनोद, आकाश यादव, सतेंद्र, रवि यादव व राम अवतार सभी निवासी गांव धानाबास, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया।

बता दे कि सोमवार को थाना फर्रुखनगर, गुरुग्राम में गांव धानाबास से लड़ाई-झगड़े की शिकायत देने के लिए दो पक्ष आए हुए थे। दोनों पक्ष थाने में पुलिस टीम के सामने अपनी-अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान दोनों पक्षों से कुछ व्यक्ति तैश में आ गए तथा आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे, जोर-जोर से चिल्लाने लगे तथा मारपीट पर उतारू हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।