Cyber Police Arrests IndusInd Bank Employee in 35 Lakh Fraud Case रुपये लेकर बैंक खाता खोलने पर बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Police Arrests IndusInd Bank Employee in 35 Lakh Fraud Case

रुपये लेकर बैंक खाता खोलने पर बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

गुरुग्राम में साइबर थाना पूर्व टीम ने 35 लाख 69 हजार रुपये की ठगी के मामले में इंडसइंड बैंक के कर्मचारी आयुष्मान को गिरफ्तार किया। उसने 20 हजार रुपये लेकर एक फर्जी फर्म दिखाकर बैंक खाता खोला और उसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 12 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
रुपये लेकर बैंक खाता खोलने पर बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। निवेश के नाम पर 35 लाख 69 हजार रुपये की ठगी के मामले में जांच करते हुए साइबर थाना पूर्व टीम ने इंडसइंड बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। बैंक कर्मचारी ने 20 हजार रुपये लेकर फर्जी फर्म दिखाकर बैंक खाता खोला गया था। उस बैंक खाते में ठगी के एक लाख 21 हजार 200 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी की पहचान आयुष्मान निवासी शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर फरीदाबाद के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि रुपयों के लालच में फर्जी फर्म दिखाकर बैंक खाता खोला था। जिसमे शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी करके ठगे गए एक लाख 21 हजार 200 रुपए ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी बैंक कर्मचारी को एक बैंक खाता खोलने के लिए 20000 रुपए मिलते थे और यह पैसो के लालच में बैंक में खाता खोलता था। इसी मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक अन्य बैंक कर्मचारी हरिंद्र भाटी को बीते साल नंवबर में गिरफ्तार किया जा चूका है। बता दे कि अब तक गुरुग्राम पुलिस 32 बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।