बिजलीकर्मी एसडीएम को मांगों से अवगत कराएंगे
सोहना में बिजलीकर्मियों का प्रतिनिधि दल एसडीएम संजीव सिंगला से मिलने की योजना बना रहा है। पिछले महीने से चल रहे आंदोलन में उन्हें प्रशासन से आश्वासन नहीं मिलने पर निराशा है। बिजलीकर्मियों ने गांव...

सोहना। अपनी मांगों लेकर बिजलीकर्मियों का प्रतिनिधित्व दल एसडीएम से जल्द मिलेगा। इसमें एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। निगम की टीम पर हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की जाएगी। पिछले करीब एक माह से बिजली निगम कर्मियों का ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में चला आ रहा आंदोलन कुछ समय के लिए शांत कर दिया गया है, लेकिन बिजली कर्मी शुक्रवार को एसडीएम संजीव सिंगला से मिले आश्वासन का यूनियन को कोई जबाव नहीं आने से निराश है। जिसको लेकर बिजली निगम कर्मचारियों का एक प्रतिनिधित्व दल जल्द एसडीएम से मिलेगा। यह प्रतिनिधित्व दल गांव कुलियाका निवासी तसलीम कटारिया व उसके परिजनों के खिलाफ दी गई शिकायत में की जा रही अन्य धाराओं को जोड़ने की मांग को लेकर जानकारी मांगी जाएगी। बुधवार को निगम कर्मियों की यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह हुड्डा अंदोलन में पहुंचे। बिजली कर्मियों ने बुधवार को अपनी मांग को लेकर चर्चा की जाएगी। हुड्डा ने कहा कि गांव कुलियाका में बिजली कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा बिजली कर्मी किसी निजी कार्य या दुश्मन नहीं समझता, लेकिन बिजली कर्मियों पर हमला होना, उनके साथ हाथापाई करना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचान गैरकानूनी है। हुड्डा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी कर्मचारियों का साथ देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।