दसवीं के विज्ञान पेपर में घुमवदार प्रश्न में छात्र उलझे रहे
गुरुग्राम में हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का विज्ञान पेपर कठिन था, जिसमें कई घुमावदार प्रश्न थे। परीक्षार्थियों ने पेपर को हल करने में समय की कमी महसूस की। वहीं, 12वीं कक्षा का अंग्रेजी पेपर आसान था,...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के 63 केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा का विज्ञान पेपर की परीक्षा हुई। इसमें अधिकतर प्रश्न सिलेबस से आए। लेकिन इस बार बड़े प्रश्न घुमावदार होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। विज्ञान का प्रश्नपत्र कठिन आया और इसमें कई प्रश्न बहुविकल्पीय और कई प्रश्न लिखने के लिए आए थे। केंद्रों पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे से लेकर 3.30 बजे तक परीक्षा हुई। सेक्टर-4/7 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र जगमीत, संजना और अमृता ने कहा कि इस बार विज्ञान के पेपर में घुमावदार थे। गुरुत्वाकर्षण, बल, प्रकाश सहित अन्य सिलेब्स से आए थे। साथ ही बहुविकल्पीय प्रश्न को हल करके ही उत्तर निकालना पड़ा। पेपर को हल करने में समय लगा। अभ्यास होने के बाद भी पेपर को 2.30 घंटे में हल करने में मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर एवरेज रहा है। लेकिन कई प्रश्नों को हल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रही और इस बार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। इस दौरान स्कूलों में केंद्र व्यवस्थापक की ओर से लगातार चेकिंग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई हैं। कोई नकल करने का मामला सामने नहीं आया है।
अंग्रेजी का पेपर पिछले साल जैसा बनाया गया था:
जिले के 60 केंद्रों पर मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी पेपर हुआ। परीक्षा देकर आई छात्रा आशा ने बताया कि इस बार का अंग्रेजी का पेपर बहुत आसान बनाया गया था। लेकिन पेपर का सेक्शन बी के क्वेश्चन बहुत ज्यादा लेंडी थे। जिसको सॉल्व करने में ज्यादा समय लगा है। ऐसे ओवरऑल पेपर बहुत आसान है, जिसमें अच्छे नंबर स्कोर हो सकते है। अक्षत ने कहा कि इस बार का पेपर पिछले साल ही जैसा बनाया गया था। इसके मुकाबले सैंपल पेपर हमारा टफ आया था। कोई भी सवाल आउट ऑफ सिलेब्स नहीं आए थे। सब कुछ एनसीईआरटी से ही पूछा गया था। सैंपल पेपर के मुकाबले यह पेपर बहुत ज्यादा इजी आया था। छात्रों ने कहा कि सीबीएसई ने जितना ही गणित और फिजिक्स के पेपर में अपना गुस्सा निकाला था। उतना ही अंग्रेजी का पेपर आसान बनाया गया था। जिसमें सभी छात्रों अच्छे नंबर आ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।