रिफंड के नाम पर युवक से ठगी
साइबर अपराध:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अमेजन से रिफंड के नाम पर युवक से 16 हजार रुपए की ठगी कर डाली। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में माम

गुरुग्राम। घरों तक ऑनलाइन सामान पहुंचाने वाली कंपनी से रिफंड के नाम पर युवक से 16 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 में रहने वाले प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह 19 फरवरी को अमेजन का रिफंड कस्टमर केयर नंबर सर्च रहा था। इसके बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसने खुद को अमेजन का पूर्व उपभोक्ता बताया। रिफंड प्रक्रिया को लेकर उसकी मदद करने की बात कही। उससे व्हाट्सऐप पर स्क्रीन शेयर करने को कहा गया। स्क्रीन शेयर करने के बाद प्रवीण से पेटीएम पिन नंबर दर्ज करने के लिए कहा गया। प्रवीण के ऐसा करते ही उसके अकाउंट से 16 हजार रुपए कट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।