आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जाने वाले यात्रियों की बुकिंग रद्द हुई
गुरुग्राम से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नाराजगी और डर फैल गया है। 150 से अधिक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों ने बुकिंग रद्द की। यात्रियों ने सुरक्षा स्थिति को देखते...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मिलेनियम सिटी से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों में नाराजगी और डर साफ दिखाई दे रहा है। टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों पर बुधवार रात से लेकर गुरुवार तक श्रीनगर के लिए यात्रियों की बुकिंग रद्द हुई। 150 से अधिक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों पर 15 से 20 बुकिंग थी। जो रदद होने से एजेंसियों का नुकसान होना बताया जा रहा है। अभी श्रीनगर जाने से लग रहा है डर:
जिन यात्रियों ने श्रीनगर की बुकिंग रद्द कराए, वे सफर रोकने का कारण सुरक्षा स्थिति को मानते हुए बता रहे हैं कि पहलगाम-श्रीनगर मार्ग पर आतंकवादी घटनाओं के चलते मन में लगातार संशय बना हुआ है। श्रीनगर जाने वाले यात्री दीवेश ने कहा कि हमें यात्रा करनी थी, लेकिन सुरक्षा के अभाव में मन नहीं माना, बुकिंग कैंसिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
बुकिंग रदद होने से काफी नुकसान हुआ:
श्रीकृष्ण टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी संचालक बीएन लाल ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां बिताने से लेकर कपल की 15 बुकिंग की थी। जो बुधवार रात से लेकर गुरुवार तक फोन पर बुकिंग रदद करा दी है। कपल को चार रात पांच दिन का पैकेज 60 रुपये का था। इसमें एयर टिकट, होटल में ठकराने और खाने का था। जिसके लिए एडवांस में पैसा लगा दिए थे। यात्रियों की ओर से पूरे पैसे भी नहीं मिले थे। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में डर समाने पर बुकिंग की रदद कर दी। इससे काफी नुकसान हो रहा है। गुरुग्राम की एजेंसियों पर सभी बुकिंग रदद हो चुकी है। अभी अमरनाथ यात्रा की बुकिंग शुरू नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।