Haryana Board Class 12 Home Science Exam Conducted Without Cheating in Gurugram कड़ी सुरक्षा के बीच 12वीं कक्षा में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Board Class 12 Home Science Exam Conducted Without Cheating in Gurugram

कड़ी सुरक्षा के बीच 12वीं कक्षा में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई

गुरुग्राम में हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान परीक्षा बिना नकल के आयोजित की गई। 900 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग के बाद परीक्षा 12:30 बजे शुरू होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 21 March 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच 12वीं कक्षा में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर नौ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर 12 बजे परीक्षार्थी पहुंच चुके थे। परीक्षा केंद्रों पर गेट पर ही विद्यार्थियों की गहन चेकिंग करने के बाद ही केंद्र के अंदर जाने दिया गया। परीक्षा 12:30 बजे शुरू होकर साढ़े 3 बजे तक चली। केंद्रों पर किसी भी तरीके से नकल न हो, इसके लिए लगातार उडनदस्ते की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा करती नजर आई। इससे नकल विहीन परीक्षा हो सकी। परीक्षा देकर बाहर छात्र काजल, तान्या, खुशबू, रोहित आदि कहा कि गृह विज्ञान के प्रश्न आसान था। सभी ने पूरा पेपर हल किया। उम्मीद है कि पेपर अच्छा होने के साथ ही परिणाम भी अच्छे आएंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार के स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला-रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। केन्द्रों पर परीक्षा नकल रहित संचालित हुई। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी अपनी सोच सकारात्मक करें और बच्चों को नकल रूपी गलत मार्ग पर चलना न सिखाएं, न ही इस कुप्रवृत्ति को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि नकल की बैसाखियों के सहारे जहां एक ओर बच्चों का विकास रुकेगा, उनके अच्छे भविष्य पर प्रश्र चिन्ह लगेगा। वहीं समाज प्रदेश व देश की अवनति होगी। इस संकीर्ण सोच व मानसिकता तथा लोभ को त्यागना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।