Haryana CM Naib Singh Saini Addresses Public Concerns in Gurugram Meeting शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana CM Naib Singh Saini Addresses Public Concerns in Gurugram Meeting

शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में जनता के प्रति जवाबदेही की बात की। उन्होंने साफ-सफाई, सीवर ओवरफ्लो और भूमि विवादों जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 23 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सबकी जनता के प्रति जवाबदेही है। उनकी बात सुनना और काम करना हमारी जिम्मेदारी है। शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं पर स्वत: संज्ञान लिया जाए तो उनका समाधान भी शीघ्रता से होगा। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का गुरुग्राम आगमन पर स्वागत किया। बैठक में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सैनी ने बैठक से पहले दो मिनट का मौन धारण कर जम्मू कश्मीर में एक दिन पहले हुई आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 19 परिवाद रखे गए, मुख्यमंत्री ने 18 परिवादों का निपटारा करते हुए एक मामले को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेट्स रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए गए।

कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में गांव बेगमपुर खटोला से संबंधित सीवर ओवरफ्लो की शिकायत पर शिकायत के निवारण तथा सीवर ओवरफ्लो के लिए दोषी औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई न करने पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण की अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को तीन सप्ताह में पूरा कर संबंधित क्षेत्र की अपडेटेड फोटो उनके कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।

मामला दर्ज करने के आदेश

गांव कादरपुर से आए एक बुजुर्ग शिकायकर्ता ने बताया कि उनके भाई ने पैतृक जमीन में से अपना हिस्सा बेच दिया है। खरीदार के साथ मिलकर उसकी जमीन पर नाजायज रूप से कब्जा किया गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को खरीदार तथा जमीन बेचने वाले दोनों व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने तथा संबंधित तहसीलदार को राजस्व से संबंधित कार्रवाई में तीव्र गति से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

10 दिनों के अंदर कब्जा दिलाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सोहना क्षेत्र से संबंधित एक किसान के खेत मे बने कमरे को तोड़कर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को 10 दिनों के भीतर कब्जा दिलवाने व जांच में लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई करने के निर्देश दिए।

404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में जलभराव तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई न होने की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिला के सभी 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई बरसात से पहले करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सेक्टर चार से संबंधित विकास कार्यो को लेकर अगली बैठक तक की समय सीमा निर्धारित की। गांव मुबारकपुर के सरपंच की शिकायत-जलघर को एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर डीसी अजय कुमार को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला परिषद की चैयरपर्सन दीपाली चौधरी, गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा, मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक गर्ग, एडीसी हितेश कुमार मीणा, नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेणु सोगन, मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू व विवेक कालिया, सीटीएम रविंद्र कुमार, भाजपा गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मानेसर के जिलाध्यक्ष अजित यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।