जेवर सेमीकंडक्टर प्लांट से भारत आत्मनिर्भर की दिशा में कदम: दीपक
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपये की लागत से एचसीएल-फॉक्सकान का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दी है। पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने इसे भारत के आत्मनिर्भर बनने...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपये की लागत से एचसीएल-फॉक्सकान का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी का प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने स्वागत किया है। उन्होंने इसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। गुरुग्राम में स्थापित हो प्लांट: चेयरमैन ने मांग दोहराई कि गुरुग्राम जैसे औद्योगिक शहर में भी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाए। गुरुग्राम में मारुति, होंडा, हीरो और सुजुकी जैसी वैश्विक वाहन निर्माता कंपनियां पहले से कार्यरत हैं, जिन्हें सेमीकंडक्टर की भारी आवश्यकता है।
फेडरेशन पहले भी राज्य सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग कर चुका है। उपकरणों की बढ़ती जरूरतों को घरेलू स्तर पर पूरा होगा: दीपक मैनी ने कहा कि यह परियोजना भारत के तकनीकी और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली साबित होगी। हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स के उत्पादन से गुरुग्राम समेत देश की मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, स्मार्ट डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती जरूरतों को घरेलू स्तर पर पूरा किया जा सकेगा। इससे चिप के आयात पर निर्भरता कम होगी। भारत ग्लोबल सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का एक सशक्त केंद्र बन सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।