Plaster Collapse in Gurugram Societies Raises Safety Concerns दो सोसाइटियों में प्लास्टर गिरा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPlaster Collapse in Gurugram Societies Raises Safety Concerns

दो सोसाइटियों में प्लास्टर गिरा

गुरुग्राम में बारिश के बाद दो रिहायशी सोसाइटियों में प्लास्टर गिरने की घटनाएं हुईं। जारा आवास सोसाइटी में टावर नंबर 18 की पहली मंजिल से प्लास्टर गिरा, जबकि रहेजा अथर्वा सोसाइटी में भी कई फ्लैट्स की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 3 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
दो सोसाइटियों में प्लास्टर गिरा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश के बाद शुक्रवार को मिलेनियम सिटी की दो रिहायशी सोसाइटियों में प्लास्टर गिरा। गनीमत रही कि जब यह प्लास्टर गिरा तो नीचे कोई नहीं था। यदि कोई नीचे होता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। स्थानीय निवासियों ने इन सोसाइटियों के सरंचनात्मक जांच की मांग को उठाया है। सेक्टर-104 स्थित जारा आवास सोसाइटी के टावर नंबर 18 की पहली मंजिल से प्लास्टर गिरा। जारा आवार्स बायर्स एसोसिएशन के प्रधाान हेमंत शर्मा ने बताया कि पिछले चार साल से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से इस सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

बिल्डर और अधिकारियों के गठजोड़ का खामियाजा इस सोसाइटी के 750 परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। बार-बार गिर रहा यह प्लास्टर कभी जानलेवा हो सकता है। सेक्टर-109 स्थित रहेजा अथर्वा सोसाइटी के निवासी अंजन देवेश्वर ने कहा कि कई फ्लैट की बालकनी से प्लास्टर गिरा है। एकाध फ्लैट के अंदर छत से प्लास्टर गिरा है। इसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने उनकी सोसाइटी की सरंचनात्मक जांच को अधर में छोड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह आए अंधड़ के कारण प्ले एरिया में लगी ग्रिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।