डीएलएफ फेज-3 में सील मकानों को नहीं मिलेगी राहत
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-3 में बड़े पैमाने पर सील किए गए ईडब्ल्यूएस मकान मालिकों को...

गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-3 में बड़े पैमाने पर सील किए गए ईडब्ल्यूएस मकान मालिकों को किसी प्रकार राहत नहीं मिलेगी। कुछ मकान मालिकों ने अवैध निर्माणों को तोड़ कर खानापूर्ति की। डीटीपी प्रवर्तन से सील खोलने का आग्रह किया। लेकिन डीटीपी ने सील खोलने से साफ इंकार कर दिया। वहीं डीटीपी आठ मंजिला तक मकानों को तोड़ने के लिए सूची तैयार कर रहे है। पहले इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
15 मकानों के सामान निकालने के बाद सील किया:
सील किए गए मकानों में घरेलू सामान बंद हो गए थे। 15 मकान मालिकों ने डीटीपी प्रवर्तन से सील मकानों से सामान निकालने के लिए आग्रह किया। जिसके बाद सील खोल दी गई। दोबारा से डीटीपी की तरफ से सील कर दिए गए। इसके अलावा 4 मकानों की तरफ ऑफिस खोलने और 12 मकानों ने सील खोलने का आग्रह किया है।
समझौता होने के बाद नहीं माने
डीटीपी और लोगों के साथ बैठक हुई। जिसमें लोगों ने स्वयं अवैध निर्माण तोड़ने की बात डीटीपी से कही थी। जिसको डीटीपी ने लोगों की बात मान कर एक सप्ताह की मोहलत दी थी। लेकिन हुए समझौते को दरकिनार कर सील खुलवाने को लेकर सिफारिश करने में लगे गए। लेकिन डीटीपी की तरफ से किसी को रियायत नहीं दिए जा रहे हैं।
सौ से अधिक मकानों पर होगी एफआईआर
150 में से 100 मकान आठ मंजिला के बने है। जो बिल्डिंग प्लान नियमों के विरुध हैं। ऐसे मकान किसी खतरे से कम नहीं है। कोई हाउस होने पर इन मकानों में जानमाल का नुकसान हो सकता है। अब इन मकानों की सूची तैयार कर तोड़ने और बिजली-पानी का कनेक्शन हर समय के लिए काटे जा सकते हैं। इसके बाद एफआईआर कराई जाएगी। जिससे अन्य कोई इस तरह का निर्माण नहीं कर सके।
2 मार्च को सीलिंग की गई थी
डीटीपी ने दो मार्च 2021 डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लाक में नियमों का उल्लंघन कर ग्राउंड फ्लोर में बनाई गई 150 दुकानें सील कर दी थी। 60 गज में बने इन मकानों के ग्राउंड फ्लोर में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। 8-9 मंजिला तक मकानों का निर्माण कर लिया है। अधिकांश मकानों के ग्राउंड फ्लोर पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसमें किराने की दुकान, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर, रेस्टोरेंट, गारमेंटस आदि दुकान चलाई जा रही थी।
175 और मकान है निशाने पर
डीएलएफ एरिया में अभी 100 मकानों में है। जिसमें व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। डीटीपी की अब इन मकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अवैध गतिविधियां संचालित करना बंद कर दें। इसी तरह से सुशांत लोक फेज-3 में 75 मकानों को नोटिस दिए गए हैं। जो आवासीय एरिया में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं।
कोट्स
सील किए गए मकानों को खोलने के लिए लगातार सिफारिश हो रही है। कुछ मकानों की तरफ ऑफिस खोलने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा 15 मकानों से सामान निकालने के लिए सील खोली गई थी। खाली कराकर दोबारा से सील कर दिए गए हैं। बाकी सौ से अधिक मकान आठ मंजिला के बने हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। इन मकानों को किसी प्रकार की रियायत नहीं दिए जाएंगे।
-आरएस बाट, डीटीपी प्रवर्तन गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।