कृष्णा चौक पर यातायात सुगम करने की तैयारी
- जीएमडीए ने एक एनजीओ को डिजाइन और डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी- जीएमडीए ने एक एनजीओ को डिजाइन और डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पालम विहार रोड स्थित कृष्णा चौक पर यातायात को सुगम करने की तैयारी शुरू की गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक गैर सरकारी संस्था को इसकी डीपीआर और डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैसे ही यह बनकर आएगा, उसे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। जिला उपायुक्त और पुलिस विभाग से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक डीपीआर और डिजाइन तैयार हो जाएगा। पालम विहार रोड पर कृष्णा चौक एक अहम चौराहा है। ये चौराहा शीतला माता रोड, पालम विहार रोड, बजघेड़ा रोड (द्वारका एक्सप्रेस वे) को आपस में जोड़ता है। इस चौराहे पर रोजाना 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। सुबह और शाम के समय इस चौराहे पर यातायात जाम की समस्या बन जाती है। मौजूदा समय में इस चौराहे के चारों तरफ स्लिप रोड नहीं है। ऐसे में लोगों को यातायात सिग्नल के हरा होने का इंतजार करना पड़ता है। इस स्थिति में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें इस चौराहे पर लग जाती है। सुबह आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे और शाम पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक इस चौराहे को पार करने में कई बार 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है।
सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई
कृष्णा चौक पर यातायात जाम का मामला जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पिछले साल उठा था। यातायात पुलिस ने आग्रह किया था कि इस चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाए। यातायात के हिसाब से सुगम बनाया जाए। इसके बाद जीएमडीए ने मौके पर जमीन की पैमाइश करवाई थी। इसमें पाया गया था कि करीब दो हजार वर्ग गज जमीन पर कब्जा है। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने अधिकांश जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया था। इसके बाद इस चौराहे की डीपीआर तैयार करने के लिए एक गैर सरकारी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोट :-
कृष्णा चौक की डीपीआर और डिजाइन तैयार करने का काम एक गैर सरकारी संस्था को सौंपा हुआ है। दो दिन पहले भी इस संस्था को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इसकी डीपीआर जल्द तैयार की जाए। डीपीआर तैयार होने के बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसे रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इस डीपीआर के तहत इस चौराहे का निर्माण किया जाएगा।
-आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, जीएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।