Gurugram crime news murder accused nabbed after brief exchange of fire with police गुरुग्राम में एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर हत्या के फरार आरोपी को पकड़ा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram crime news murder accused nabbed after brief exchange of fire with police

गुरुग्राम में एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर हत्या के फरार आरोपी को पकड़ा

गुरुग्राम में हत्या के मामले में फरार आरोपी के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने पैर में गोली मारने के बाद उसे पकड़ लिया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSun, 6 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर हत्या के फरार आरोपी को पकड़ा

गुरुग्राम में हत्या के मामले में फरार आरोपी के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने पैर में गोली मारने के बाद उसे पकड़ लिया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हत्या के एक आरोपी को पुलिस के साथ हुई एक छोटी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में वह घायल हो गया। सुमित (22) इस साल की शुरुआत में खेड़ा खुर्रमपुर इलाके में एक युवक की हत्या के आरोप में पकड़ा गया दूसरा आरोपी है। एक अन्य आरोपी हर्ष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, एक विशेष सूचना के आधार पर उन्होंने शनिवार को फरुखनगर मिनी बाईपास पर बैरिकेड्स लगाए। इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। उनके इशारे की अनदेखी करते हुए बाइक सवार ने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी बाइक फिसल गई। इसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में खौफनाक वारदात, शोर मचाने पर टोका तो कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े
ये भी पढ़ें:भोंडसी जेल में 2800 कैदियों पर एक डॉक्टर, गैंगस्टर्स के हाथों में फोन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के एक पैर में लग गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, एक कारतूस और चार खाली गोली के खोल बरामद किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।