Gurugram Gwal Pahari to Andheriya Mor road will be 50 meters wide traffic will reduce on Delhi jaipur highway गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी से अंधेरिया मोड़ तक 50 मीटर चौड़ी होगी सड़क, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घटेगा जाम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram Gwal Pahari to Andheriya Mor road will be 50 meters wide traffic will reduce on Delhi jaipur highway

गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी से अंधेरिया मोड़ तक 50 मीटर चौड़ी होगी सड़क, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घटेगा जाम

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित गांव ग्वाल पहाड़ी से लेकर दिल्ली के अंधेरिया मोड़ तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। करीब 8.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने पर करीब 305 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसमें 106 करोड़ रुपये की लागत से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। दीपक आहूजाTue, 4 March 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी से अंधेरिया मोड़ तक 50 मीटर चौड़ी होगी सड़क, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घटेगा जाम

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित गांव ग्वाल पहाड़ी से लेकर दिल्ली के अंधेरिया मोड़ तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। करीब 8.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने पर करीब 305 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसमें 106 करोड़ रुपये की लागत से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

149 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये हरित क्षेत्र विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे। मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को ढाई साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में रखा गया।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यातायात का दबाव बेहद अधिक बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय दिल्ली बॉर्डर पर आधे से एक घंटे तक का जाम रहता है। इससे दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों को बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली-गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा और दिल्ली सरकार को योजना तैयार करने के आदेश जारी किए थे। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी ने पिछले महीने हुई बैठक में इस योजना को रखा। इसमें बताया गया कि वित्तीय और योजना विभाग की वित्तीय कमेटी के समक्ष यह योजना रख दी गई है। मंजूरी मिलने पर इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर है। इसकी चौड़ाई को 60 मीटर करने की योजना बनाई गई है। योजना के पूरा होने के बाद हाईवे पर यातायात दबाव कम हो जाएगा।

नजफगढ़ रोड की भी चौड़ाई बढ़ेगी

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी ने भी नजफगढ़ रोड की चौड़ाई बढ़ाने की योजना तैयार की है। 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसमें 50 करोड़ जमीन अधिग्रहण, जबकि 53 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण होगा। ये रोड गुरुग्राम के ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ रही है, जिसकी चौड़ाई 60 मीटर है। दिल्ली हिस्से में सड़क की चौड़ाई को 10 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर करने की योजना है।