करवाल नगर में लगी आग, ग्रेीन पटाखे बना रहे थे किराएदार; विस्फोट में एक झुलसा
दिल्ली के करावल नगर में गुरुवार सुबह एक मकान में आग लग गई। हाउस नंबर 108, मेन नाला रोड, अंकुर एन्क्लेव में आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दिल्ली अग्निशमन सेवा को इसके बारे में सूचित किया।

दिल्ली के करावल नगर में गुरुवार सुबह एक मकान में आग लग गई। हाउस नंबर 108, मेन नाला रोड, अंकुर एन्क्लेव में आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दिल्ली अग्निशमन सेवा को इसके बारे में सूचित किया। आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिसे अब सफलतापूर्वक बुझा दिया गया है। शुरुआती जांच से पता चला कि मकान मालिक ने घर को दो व्यक्तियों को किराए पर दे रखा था।
ग्रीन पटाखे बना रहा था किराएदार
मकान मालिक ने दो लोगों को मकान किराए पर दिया था। इनमें से एक ग्राउंड फ्लोर पर कबाड़ खरीदने का काम करता था और दूसरा फर्स्ट फ्लोर पर अवैध रूप से हरित पटाखों का निर्माण कर रहा था। हादसे में रिजवान नामक एक व्यक्ति घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण कर रही है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।
धमाके की वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से मकान में आग लगी। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चला है। हादसे में कितना नुकसान हुआ इसकी भी पुष्टि होनी बाकी है। आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।