डेढ़ दशक बाद दूर हुई 1.5 KM की बाधा, ग्रेटर नोएडा में LG चौक से शारदा यूनिवर्सिटी तक बनेगा 6 लेन रोड
ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी तक की सड़क के निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। प्राधिकरण इस सड़क को जल्द बनाने जा रहा है। लगभग 15 साल से अटकी पड़ी इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के लिए टी-सीरीज प्रबंधन जमीन देने पर राजी हो गया है।

ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी तक की सड़क के निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस सड़क को जल्द बनाने जा रहा है। लगभग 15 साल से अटकी पड़ी इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के लिए टी-सीरीज प्रबंधन जमीन देने पर राजी हो गया है।
लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति हो गई है। लगभग 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। इस सड़क के बनने से एलजी चौक से शारदा यूनिवर्सिटी की तरफ नॉलेज पार्क-1, 2 और 3 और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी से एलजी चौक की तरफ आने के लिए सड़क का निर्माण 15 साल पहले किया गया था, जबकि दूसरी तरफ की सड़क विवाद के चलते नहीं बन पाई थी।
एक ही तरफ की सड़क बनी होने के कारण एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं। ऐसे में दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस पर प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधूरे रास्ते को पूरा करने के लिए टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से नए सिरे से वार्ता की पहल की। काफी प्रयास के बाद इस मसले का हल निकल आया। वाहनों की आवाजाही की दिक्कत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन सड़क के लिए जमीन देने को तैयार हो गया।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि सड़क को बनाने के लिए सीईओ से सैद्धांतिक व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसका टेंडर जल्द जारी किया जाएगा। कंपनी का चयन कर निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। निर्माण शुरू होने के छह माह में पूरा कर लिया जाएगा।
एसीईओ ने बताया कि एलजी चौक से शारदा यूनिवर्सिटी के बीच छह लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा। दोनों तरफ की तीन-तीन लेन होगी। इसके साथ ही दोनों तरफ सर्विस लेन और सेंट्रल वर्ज का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं पहले से निर्मित सड़क की रीसर्फेसिंग भी होगी। सर्विस मार्ग की ड्रेन के साथ ही मेन ड्रेन का भी निर्माण किया जाएगा। निर्माण शुरू होने के बाद कार्य पूरा होने में छह माह का समय लगने का अनुमान है।
सड़क का निर्माण पूरा होने से ये लाभ होगा
इस सड़क के बनने से एलजी चौक से शारदा यूनिवर्सिटी की तरफ नॉलेज पार्क-1, 2 व 3 के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हिंडन नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। इस पुल के चालू होने के बाद नोएडा पहुंचना भी आसान हो जाएगा। एलजी चौक से सीधे नोएडा जाने के लिए एक नया मार्ग मिल जाएगा। इससे परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।