mahila samridhi yojana these people can get benefit first lg approves scheme LG से मिली मंजूरी, पहले इन्हें मिल सकता है महिला समृद्धि योजना का लाभ; दायरा बढ़ाएगी दिल्ली सरकार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsmahila samridhi yojana these people can get benefit first lg approves scheme

LG से मिली मंजूरी, पहले इन्हें मिल सकता है महिला समृद्धि योजना का लाभ; दायरा बढ़ाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाए गए मंत्री समूह को एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी मिल चुकी है। सरकार ने 8 मार्च को कैबिनेट बैठक में योजना को मंजूरी दे दी थी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
LG से मिली मंजूरी, पहले इन्हें मिल सकता है महिला समृद्धि योजना का लाभ; दायरा बढ़ाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाए गए मंत्री समूह को एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी मिल चुकी है। सरकार के सूत्रों की मानें तो पहले बीपीएल कार्डधारी महिलाओं के 2500 रुपये प्रतिमाह देने की शुरुआत की जाएगी। उसके बाद धीरे-धीरे अन्य वर्ग की महिलाओं जोड़ा जाएगा।

सरकार ने 8 मार्च को कैबिनेट बैठक में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने वाली महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी थी। उसके लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया था, लेकिन महिलाओं की पात्रता क्या होगी, किस वर्ग की महिलाओं को इसके दायरे में रखा जाएगा, किस वर्ग की महिला को नहीं, उसका आधार क्या होगा इसे तय करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन किया गया था।

लाभ का दायरा भी बढ़ेगा

सूत्रों ने कहा कि ऐसा नहीं है कि योजना सिर्फ बीपीएल कार्डधारी महिलाओं के लिए होगी। आगे नियम व शर्तें तय करने के बाद अन्य श्रेणियों को इसके अंदर शामिल किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिले। उन्हें जो पैसा मिल रहा है उसका बेजा इस्तेमाल उनके परिवार के सदस्य ना करें।

बुजुर्गों को 28 अप्रैल से कार्ड वितरण किया जाएगा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण और वय वंदना योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बताया की 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम से वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कार्ड वितरण शुरू किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, कानून मंत्री कपिल मिश्रा सहित मुख्य सचिव भी मौजूद रहे।