दिल्ली की हवा खराब करने के लिए MCD ने लगा दी कूड़े में आग! सिरसा ने शेयर किया वीडियो
- दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो तिलक नगर में कूड़े के ढेर का है,जिसमें आग लगी हुई है। सिरसा ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि यह आग एमसीडी के अधिकारियों ने लगाई है।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो तिलक नगर में कूड़े के ढेर का है,जिसमें आग लगी हुई है। सिरसा ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि यह आग एमसीडी के अधिकारियों ने लगाई है। मनजिंदर सिरसा ने एक्स अकाउंट से लिखा कि दिल्ली की हवा सुधरना शुरू हुई थी कि तभी जानबूझकर एमसीडी ने इस कूड़े के ढेर में आग लगा दी।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा कि एक और चौंकाने वाली घटना, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार शुरू होते ही एमसीडी के अधिकारियों द्वारा तिलक नगर विधानसभा में जानबूझकर कचरे में आग लगा दी। AAP के नेतृत्व वाली एमसीडी के तहत इस तरह की लापरवाह हरकतें सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सीधा खतरा हैं। मैं एक बार फिर आतिशी जी से आग्रह करता हूं कि वे राजनीति से ऊपर उठें और इस पर्यावरण विरोधी व्यवहार को तुरंत रोकें। हम सभी को दिल्ली के पर्यावरण की रक्षा के लिए एक साथ आना होगा।
सिरसा ने जो वीडियो जारी किया है वह किसी ने रिकॉर्ड कर अपने एक्स हैंडल पर डाला था। 29 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूर तक कूड़े का ढेर है,जिसमें एक तरफ आग लगी हुई है। पीछे से एक शख्स अपनी आवाज में पूरी घटना बता रहा है। पास के रोड से लोग भी जा रहे हैं,हालांकि आगा इतनी भयानक नहीं है। इसे तिलक नगर का बताकर और एमसीडी अधिकारियों की ओर से लगाई आग बताया गया है। इसपर अभी आम आदमी पार्टी और एमसीडी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।