पाक से तनाव के बीच NDMC और MCD ने सस्पेंड कीं अपने कर्मचारियों की छुट्टियां
पाकिस्तान से तनाव के बीच एनडीएमसी और एमसीडी ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। कहा गया है अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।

पाकिस्तान से तनाव के बीच नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। NDMC और MCD ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक उनके किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।
एमसीडी की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से 8 मई को जारी निर्देशों के अनुरूप है। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया जाता है कि अगले आदेश तक एमसीडी के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।
इसी तरह एनडीएमसी ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। एनडीएमसी निदेशक (पर्सनल) की ओर से इस संबंध में शुक्रवार की शाम को निर्देश जारी किए गए। जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला किसी आपात स्थिति से निपटने के मद्देनजर लिया गया है।
जारी निर्देश के मुताबिक, वर्तमान में बनी परिस्थितियों में आपातकालीन हालात से निपटने के सिस्टम को पूरी तरह से तैयार रखा जाना चाहिए। इस स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की छुट्टी मंजूर नहीं की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम अधिकतम कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है। दिल्ली सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यही नहीं दिल्ली सरकार की ओर से जिला मजिस्ट्रेटों को आपदा और स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणालियों की समीक्षा करने के लिए कहा गया है ताकि किसी आपात स्थिति में तैयारियां सुनिश्चित की जा सकें।