3 घंटे में 600 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, गाजियाबाद में होली से पहले पुलिस का बड़ा ऐक्शन
गाजियाबाद में होली से पहले पुलिस का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है। पुलिस ने यहां महज 3 घंटे के दौरान 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर अपराधियों को बड़ा संदेश दिया है।
गाजियाबाद में होली से पहले पुलिस का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है। पुलिस ने यहां महज 3 घंटे के दौरान 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर अपराधियों को बड़ा संदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थान और सड़क किनारे गाड़ी में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में तीनों जोन की पुलिस ने गुरुवार शाम साढ़े छह से साढ़े नौ बजे तक अभियान चलाकर 606 लोगों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। सरकारी अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद पुलिस एक्ट में चालान कर सभी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। दस्तावेज न दिखाने पर पांच वाहन भी सीज किए गए।
पुलिस ने गुरुवार शाम साढ़े छह से रात साढ़े नौ बजे तक शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सिटी जोन में 267, ग्रामीण में 189 और ट्रांस हिंडन में 150 लोग शराब पीते हुए पाए गए। सिटी जोन के नगर कोतवाली में 61, विजयनगर में 57, सिहानी गेट में 22, नंदग्राम में 66, कविनगर में 36 तथा मधुबन बापूधाम थाने में 25 लोग खुले में शराब पीते पकड़े गए। ट्रांस हिंडन जोन की इंदिरापुरम पुलिस ने 22, कौशांबी पुलिस ने 29, खोड़ा पुलिस ने 22, साहिबाबाद पुलिस ने 22, लिंकरोड़ पुलिस ने 16, शालीमार गार्डन पुलिस ने 19, टीलामोड़ पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया।
नोएडा में हुड़दंगियों पर नकेल कसेंगे चार हजार पुलिसकर्मी
होली पर नोएडा जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इसके लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इस बार जिले में 984 स्थान पर होलिका दहन प्रस्तावित है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि होली को लेकर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है। जोन की जिम्मेदारी संबंधित डीसीपी और एडिशनल डीसीपी की होगी। वहीं, सेक्टरों का जिम्मा संबंधित सर्किल के एसीपी और थाना प्रभारी को सौंपा गया है। इसके लिए 26 मोबाइल क्यूआरटी और दो कंपनी अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अब तक कमिश्नरेट में 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट स्थान को चिन्हित किया है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है।
होली के दिन विशेष टीमें लगाकर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुडदंगियों पर कार्रवाई की जाएगी। आईटीएमएस के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एमवी ऐक्ट के तहत कार्रवाई होगी। दो पहिया वाहन को नशे की हालत में चलाने पर या तीन सवारी पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए शहर के सभी प्रमुख चौराहे पर सादे कपड़े में पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।
आठ डीसीपी को जिम्मेदारी सौंपी
होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर 11 मजिस्ट्रेट, आठ डीसीपी, 5 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 सब इंस्पेक्टर, 100 महिला सब इंस्पेक्टर, 1850 सिपाही, 550 महिला सिपाही और 350 होमगार्ड की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बलों की भी ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर सतर्कता से नजर रख रही है और होली के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों की तुरंत पहचान की जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है जो सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करेगी।