चलते-चलते : हाथ से बनाई दुनिया की सबसे लंबी फ्लिप बुक
ब्रिटेन के 17 वर्षीय मैक्स बड्जेन ने 1,300 पन्नों की हाथ से बनी फ्लिप बुक बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस फ्लिप बुक में हर पेज पर एक चित्र है जो हाथ से बनाया गया है। मैक्स ने...

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन के 17 वर्षीय मैक्स बड्जेन ने 1,300 पन्नों की हाथ से बनी फ्लिप बुक बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया। हैंड-ड्रॉन फ्लिप बुक एक ऐसी किताब है जिसमें हर पेज पर एक-एक चित्र होता है। यह चित्र व्यक्ति द्वारा हाथ से बनाया जाता है जिसमें कंप्यूटर की मदद नहीं ली जाती है। जब उन पन्नों को जल्दी-जल्दी पलटते हैं, तो वह चित्र चलती हुई एनिमेशन की तरह दिखाई देते हैं। इससे पहले मैक्स के नाम 300 पन्ने की सबसे लंबी फ्लिप बुक थी। उन्होंने कहा कि फ्लिप बुक आमतौर पर छोटी और दिलचस्प होती हैं। मैंने यह काम स्कूल, घर और ट्रेन में सफर करते वक्त भी किया है। इस काम को पूरा करने में कई दिन लग गए। जब मैं 500वें पेज पर पहुंचा तो मेरे पास चित्र बनाने के तरीके भी समाप्त हो गए थे और उसके बाद नए चित्र बनाना काफी मुश्किल था। आखिर जब मैंने 1,000 पन्ने को कर लिया तो यह मेरे लिए बड़ा पल साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।