AB de Villiers Advises Virat Kohli to Play Smart Cricket in IPL खेल : कोहली को स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत नहीं : डीविलियर्स, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAB de Villiers Advises Virat Kohli to Play Smart Cricket in IPL

खेल : कोहली को स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत नहीं : डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को आईपीएल में स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नए आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
खेल : कोहली को स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत नहीं : डीविलियर्स

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली को आईपीएल में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेलकर सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। हालांकि पिछले दो सत्र से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है। डीविलियर्स ने मंगलवार को कहा, ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी। साल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं। मुझे लगता है कि वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे। विराट को वह जारी रखना होगा जो वह इतने वर्षों से करते आ रहे हैं। खेल पर नियंत्रण बनाए रखना और स्मार्ट क्रिकेट खेलना। वह जानते हैं कि कब थोड़ा सा आगे बढ़ना है और कब इसे कम करना है। उन्हें इस सत्र में बल्लेबाजी विभाग का कप्तान बनने की जरूरत है। उन्हें वास्तव में सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी।

बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने हालांकि आईपीएल के इस सत्र के लिए इंग्लैंड के साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को टीम में लिया है। इससे डीविलियर्स को लगता है कि कोहली अधिक स्वच्छंद होकर खेल सकते हैं।

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।