एनडीए गठबंधन जीता तो भी अकेले सरकार बनाएगी एआईएडीएमके : थंबीदुरई
चेन्नई में एआईएडीएमके नेता एम.थंबीदुरई ने कहा है कि अगर अगले साल एनडीए गठबंधन जीतता है, तब भी उनकी पार्टी अकेले सरकार बनाएगी। उन्होंने गठबंधन सरकार की संभावना को खारिज किया और कहा कि तमिलनाडु में कभी...

चेन्नई, एजेंसी एआईएडीएमके नेता एम.थंबीदुरई का कहना है कि यदि अगले साल प्रदेश में एनडीए गठबंधन को जीत मिलती है तो भी प्रदेश में पार्टी अकेले सरकार बनाएगी।
पत्रकारों द्वारा गठबंधन सरकार की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा कि तमिलनाडु में गठबंधन सरकार का कोई स्थान नहीं है। ऐसा कभी नहीं होगा। प्रदेश ने आज तक कभी भी गठबंधन सरकार नहीं देखी है।
थंबीदुरई ने 2026 में एनडीए गठबंधन को जीत मिलने पर प्रदेश में गठबंधन सरकार की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि गठबंधन को जीत हासिल हुई तो भी उनकी पार्टी अकेले सरकार बनाएगी।
एआईएडीएमके नेता ने सफाई देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने यह कभी नहीं कहा कि प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा कि शाह ने यह कहा था कि गठबंधन जीतेगा और सरकार बनेगी।
राज्यसभा सांसद ने शाह के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप भी मीडिया पर लगाया और उससे इस तरह के पैतरों से बचने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।