आज के नेताओं के पैर मत छुओ, वे इस लायक नहीं हैं: अजित पवार
नोट-- असामाजिक तत्वों से दूर रहें एनसीपी कार्यकर्ता : अजीत पवार, वाली खबर को इसी

बीड (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपने माता-पिता और चाचा के आशीर्वाद से अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आज के नेताओं के पैर न छुएं, क्योंकि आज के नेता इसके लायक नहीं हैं। उन्होंने यह टिप्पणी बीड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की युवा शाखा की एक रैली के दौरान की। एनसीपी प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्हें माला, स्मृति चिह्न और शॉल भेंट करने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ मत दो। मैं केवल प्यार और सम्मान चाहता हूं। मेरे पैरों पर मत गिरो। आज के नेता पैर छूने के लायक नहीं हैं।
असामाजिक तत्वों से दूर रहें कार्यकर्ता
अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं से अपनी छवि साफ रखने और आपराधिक तत्वों से दूर रहने को कहा है। उनकी यह टिप्पणी पिछले साल मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड की जबरन वसूली से संबंधित मामले के संदर्भ में आई है।
राजनीतिक दबाव में नहीं आएं अधिकारी
अजित पवार ने अधिकारियों से कहा कि वे राजनीतिक पहचान से परे जाकर जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई करें और दबाव में ना आएं। उन्होंने बीड में हथियार लाइसेंसों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन्हें जरूरत है उन्हें ही हथियार के लाइसेंस दिए जाने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।