अमृतपाल की हिरासत बढ़ाए जाने पर पिता ने पंजाब सरकार पर बोला हमला
चंडीगढ़ में कट्टरपंथी उपदेशक और सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बेटे की एनएसए के तहत हिरासत बढ़ाने की निंदा की है। उन्होंने इसे संविधान पर धब्बा करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र...

चंडीगढ़, एजेंसी कट्टरपंथी उपदेशक व जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बेटे की एनएसए के तहत हिरासत बढ़ाए जाने की निंदा की है और इसे संविधान पर धब्बा करार दिया है।
पंजाब की मान सरकार ने डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी है। इस पर पिता तरसेम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सारे नियमों को हवा में उड़ा दिया है।
सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मिलीभगत कर अमृतपाल की हिरासत बढ़ाने का नया आदेश जारी कर दिया। उन्होंने इसे संविधान पर धब्बा करार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके बेटे के राजनीति में आने से भयभीत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।