‘ओपन एआई के सीईओ को नायडू का न्योता
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अमेरिकी कंपनी ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमैन को अमरावती आने का न्योता दिया है। अल्टमैन ने भारत में एआई के विकास की सराहना की है। नायडू ने कहा कि आंध्र...

अमरावती, एजेंसी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने अमेरिकी कंपनी ‘ ओपन एआई के सीईओ को अमरावती आने का न्योता दिया है।
अमेरिकी कृत्रिम मेधा शोध कंपनी ‘ ओपन एआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्टमैन ने ‘एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा था कि भारत में वर्तमान समय में जिस तरह से एआई को अपनाया जा रहा है वह देखने लायक है।
अल्टमैन की इस पोस्ट से उत्साहित नायडू ने भी ‘ एक्स पर पोस्ट कर उन्हें अमरावती आने का न्योता दे दिया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि बेशक भारत ने अपनी इस यात्रा की अभी शुरुआत ही की है और आंध्र प्रदेश कृत्रिम मेधा संचालित प्रगति की ओर अग्रसर है। नायडू ने अल्टमैन से उनके अगले भारत दौरे पर अमरावती में उनके स्वागत की इच्छा जाहिर करते हुए इस क्षेत्र में प्रदेश के दृष्टिकोण को साझा करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।