Andhra Pradesh to Recruit 16 347 Teachers through DSC Exam in April 2024 आंध्रप्रदेश में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द: चंद्रबाबू , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAndhra Pradesh to Recruit 16 347 Teachers through DSC Exam in April 2024

आंध्रप्रदेश में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द: चंद्रबाबू

आंध्र प्रदेश में जिला चयन समिति परीक्षा के माध्यम से 16,347 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया स्कूलों के फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
आंध्रप्रदेश में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द: चंद्रबाबू

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश में जिला चयन समिति परीक्षा के माध्यम से 16,347 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। अप्रैल के पहले सप्ताह में मेगा डीएससी अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को तीसरे कलेक्टर सम्मेलन में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होनी चाहिए। साथ ही जून में अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कूलों के फिर से खुलने तक उनकी नियुक्ति पूरी हो जानी चाहिए। अप्रैल के पहले सप्ताह में मेगा डीएससी अधिसूचना जारी की जाएगी। यह (भर्ती प्रक्रिया) अप्रैल में शुरू होनी चाहिए और स्कूलों के फिर से खुलने तक प्रशिक्षण के साथ पूरी हो जानी चाहिए।

इसके अलावा, सीएम ने संकेत दिया कि शिक्षक भर्ती में अनुसूचित जाति (एससी) को ए, बी, सी और डी श्रेणियों के तहत उप-वर्गीकरण शामिल किया जा सकता है। नायडू के अनुसार, राज्य ने एससी उप-वर्गीकरण पर राजीव रंजन मिश्रा की एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट केंद्र और एक अन्य प्रमुख हितधारक को भेज दी है।

उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर, सीएम ने कहा कि राज्य 2024 के चुनावों से पहले वादे के अनुसार आगे बढ़ेगा। उन्होंने जिला कलेक्टरों से डीएससी परीक्षा को सही तरीके से आयोजित करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।