एप्पल पर 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने एप्पल पर अप्रैल 2021 से जुलाई 2023 के बीच आईओएस और आईपैड के लिए ऐप वितरण में दबदबे का दुरुपयोग करने के लिए 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। नियामक ने कहा कि...

पेरिस। फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने अप्रैल, 2021 से जुलाई, 2023 के बीच आईओएस तथा आईपैड उपकरणों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन के वितरण में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए एप्पल पर 1338 करोड़ रुपये यानी 16.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने कहा कि उसने पाया कि एप्पल के ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी ढांचे का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन द्वारा डेटा संग्रह के लिए सहमति देने की अनिवार्यता है, जो अपने आप में आलोचना के लिए खुला नहीं है। प्राधिकरण ने कहा, इसे जिस तरह से लागू किया गया वह न तो जरूरी था और न ही व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के एप्पल के घोषित उद्देश्य के अनुरूप था। इस ढांचे के तहत आईफोन या आईपैड उपयोगकर्ताओं को एप्पल द्वारा संचालित प्रणालियों में तीसरे पक्ष के ऐप द्वारा डेटा संग्रह के लिए सहमति देने की आवश्यकता होती है, ताकि गोपनीयता की बेहतर सुरक्षा हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।