Ashok Gehlot Accuses BJP of Halting Investigation into Sanjeevani Society Scam गहलौत ने भाजपा पर लगाया जांच रोकने का आरोप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAshok Gehlot Accuses BJP of Halting Investigation into Sanjeevani Society Scam

गहलौत ने भाजपा पर लगाया जांच रोकने का आरोप

जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर संजीवनी सोसायटी घोटाले की जांच रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में हजारों निवेशकों को ठगा गया। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
गहलौत ने भाजपा पर लगाया जांच रोकने का आरोप

जयपुर, एजेंसी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर संजीवनी सोसायटी घोटाले की जांच को रोके जाने का आरोप लगाया और मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।

गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट सोसायटी ने हजारों की संख्या में निवेशकों को ठगा था जिसकी जांच वर्ष 2019 से जारी है। उन्होंने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भी राजस्थान व गुजरात में हजारों लोगों को ठगा गया और ईडी उसकी जांच कर रही है। बावजूद इसके बिना ईडी के अनुमति के इस मामले में अधिकारियों द्वारा कुछ जमीन की नीलामी कर दी गई।

गहलोत ने आरोप लगाया कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से इस मामले की जांच रुक गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।